कोरोना ने पूरी दुनिया में करोड़ों लोगों की जिंदगी लील ली है और यह सिलसिला अभी भी जारी है. ऐसे में अमेरिका के टेक्सास में एक माता-पिता को कोरोना वैक्सीन नहीं लेना काफी भारी पड़ा. उनकी चार साल की बेटी की मौत नींद में ही हो गई. (तस्वीर - स्क्रीनशॉट)
दरअसल टेक्सास के बैक्लिफ की रहने वाली चार साल की मासूम बच्ची गैल्वेस्टन काउंटी में सबसे कम उम्र में कोरोना से मरने वाली मरीज बन गई है. अब उसके माता पिता वायरस के खिलाफ टीका नहीं लगाने के अपने फैसले पर पछता रहे हैं. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
हालांकि बच्ची के माता-पिता को COVID-19 का संक्रमण नहीं हुआ था. चार साल की बेटी की मौत के बाद उसकी मां कर्रा हारवुड ने कहा, 'मैं उन लोगों में से एक थी जो वैक्सीन का विरोध कर रही थी. काश मैंने ले लिया होता.' (तस्वीर - स्क्रीनशॉट)
चार साल की बच्ची काली कुक बीते सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद से परिवार के अधिकांश लोग क्वारंटीन में थे और बच्ची को परिवार से अलग कर दिया गया था. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
मंगलवार को लगभग 2 बजे तक बच्ची बुखार से पीड़ित हो गई. इसलिए उसे कुछ दवा देकर फिर से सुला दिया गया. सुबह 7 बजे तक उसकी मौत हो चुकी थी. परिवार ने बताया कि बच्ची ने नींद में ही कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया. (तस्वीर - स्क्रीनशॉट)
काली की अभी कुछ दिनों पहले ही प्रीस्कूलिंग शुरू हुई थी. गैल्वेस्टन काउंटी के स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के अधिकारी फिलिप कीजर ने मौत को त्रासदी बताई और महामारी के इस चरण में टीकाकरण और सावधानी की आवश्यकता पर एक बार फिर से जोर दिया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
कीजर ने कहा, 'यह एक भयानक बात है, लेकिन मुझे लगता है कि लोगों को इसके बारे में जानने की जरूरत है,' (स्क्रीनशॉट)