scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

25 हजार वोल्ट का करंट यूं ही झेल गया ये शख्स, सामने आया लाइव वीड‍ियो

25 हजार वोल्ट का करंट झेल गया शख्स
  • 1/5

कहते हैं 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय', यह बात मंगलवार को मध्य प्रदेश में सतना के रेलवे स्टेशन में सच साबित हो गई. ट्रेन के ऊपर जब एक शख्स चढ़ा तो वह 25 हजार वोल्ट के करंट की चपेट में आ गया लेकिन उसकी जान बच गई. (सतना से योग‍ितारा की र‍िपोर्ट) 

25 हजार वोल्ट का करंट झेल गया शख्स
  • 2/5

दरअसल, सतना रेलवे स्टेशन में एक विक्षिप्त युवक उस वक्त करंट की चपेट में आ गया जब वह यार्ड में खड़ी मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया. जैसे ही वह मालगाड़ी के ऊपर खड़ा हुआ कि ओएचई वायर की चपेट में आ गया.

25 हजार वोल्ट का करंट झेल गया शख्स
  • 3/5

ओएचई वायर में दौड़ रहे करीब 25 हजार वोल्ट के करंट में उसे खाक हो जाना चाहिए, मगर भगवान की ऐसी कृपा कि सिर्फ उसके कपड़े जले और वह मामूली रूप से झुलस गया.

Advertisement
25 हजार वोल्ट का करंट झेल गया शख्स
  • 4/5

आरपीएफ और जीआरपी ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है. 

25 हजार वोल्ट का करंट झेल गया शख्स
  • 5/5

जीआरपी के सब इंस्पेक्टर जीपी त्रिपाठी ने बताया कि जानकारी मिली है कि एक व्यक्ति मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया है जो जलकर गिर गया है. सूचना पर उसे एम्बुलेंस से ले जाकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. थाने के माध्यम से उसके परिजनों को सूचना दी गई है. अभी इलाज चल रहा है. डॉक्टर बताएंगे क‍ि क्या स्थिति है. वह प्रयागराज, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. 

Advertisement
Advertisement