scorecardresearch
 
Advertisement

प्रेम विवाह के लिए कौन से ग्रह जिम्मेदार? जानिए, लव लाइफ का किस्मत से कनेक्शन

प्रेम विवाह के लिए कौन से ग्रह जिम्मेदार? जानिए, लव लाइफ का किस्मत से कनेक्शन

Greh Impact on Love Life: ज्योतिषशास्त्र में शुक्र ग्रह (Shukra Greh) को प्रेम का कारक माना गया है. कुंडली में लग्न, पंचम, सप्तम तथा एकादश भावों से शुक्र का संबंध होने पर व्यक्ति प्रेमी स्वभाव का होता है.प्रेम होना अलग बात जबकि प्रेम का विवाह में बदलना अलग बात है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, पंचम भाव प्रेम का भाव होता है और सप्तम भाव विवाह का. आइए जानते हैं प्रेम विवाह के लिए कौन से ग्रह जिम्मेदार? और लव लाइफ का किस्मत से क्या कनेक्शन है.

Advertisement
Advertisement