फिल्म तकदीरवाला 1995 रिलीज हुई थी. यह एक कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें डी रामानाएडू, कादर खान, असरानी, अनुपम खेर और रवीना टंडन मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म के सीन आज भी चर्चा में बने हुए हैं. कादर खान ने यमराज की भूमिका निभाई थी, और असरानी उनके साथ चित्रगुप्त के रोल में थे. आज भी इस फिल्म के सीन यू-ट्यूब पर ट्रेंड करते रहते हैं.