मेटा (META) ने गुरुग्राम में अपने नए ऑफिस का अनावरण कर दिया है. मेटा का ऑफिस सबसे बड़े कार्यालय स्थानों में से एक है और जिसमें एशिया की पहली स्टैंडअलोन सुविधा है. DLF-2 कार्यस्थल छह मंजिलों में फैले इस ऑफिस का उद्घाटन केंद्रीय राजीव चंद्रशेखर ने किया और DLF-5 में Two Horizon Center में फेसबुक के पुराने कार्यालय को बंद कर दिया गया. यह ऑफिस भारत की नई अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के रूप में काम करेगा.