Amazon पर इटली की Competition Authority ने बड़ी कार्यवाही की है. Amazon कंपनी पर 9,600 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है. Antitrust Watchdog के अनुसार, अमेज़ॅन ने अपनी प्रमुख बाजार स्थिति का दुरुपयोग किया है और तीसरे पक्ष के विक्रेताओं को कंपनी की रसद सेवा पूर्ति अमेज़ॅन (Fulfillment by Amazon-FBA) का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया है. देखिये वीडियो.