भारत में चाय अब शोक नहीं, आदत बन चुकी है. करोड़ों लोग सुबह उठते ही जो चीज पीते हैं, वो है चाय. पानी के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा पीने वाला पेय पदार्थ चाय है. इतनी बड़ी संख्या में लोगों की चाय पीने की आदत होने के बावजूद चाय के बिजनेस को हमेशा छोटे बिजनेस के तौर पर ही देखा गया है लेकिन इंदौर के रहने वाले अनुभव दूबे ने अपने दोस्त आनंद नायर के साथ मिलकर छोटे माने जाने वाले इस चाय के कारोबार को करोड़ों का बना दिया. आइए जानते हैं कैसे? वीडियो देखें.