Aranyak Trailer: Raveena Tandon ने फिर से दमदार वापसी की है. इस Netflix India पर उनकी नई फिल्म Aranyak का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. फिल्म में Raveena Tandon एक पुलिस अफसर की भूमिका निभा रही हैं. ट्रेलर में उनके साथ Parambrata Chatterjee, Ashutosh Rana भी नजर आ रहे हैं. ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है कि उनकी यह एक Murder Mystery से जुड़ी कहानी है. जिसमें Raveena Tandon एक ऐसी पुलिस अफसर की भूमिका में है जो परिवार और ड्यूटी की जिम्मेदारी निभा रही हैं. ट्रेलर के सीन्स देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म की शूटिंग किसी पहाड़ी राज्य में हुई है. ये Raveena Tandon की ये फिल्म 10 दिसंबर को रिलीज होगी.