Vijay Deverakonda की फिल्म LIGER(Saala Crossbreed) का इंतज़ार अब खत्म होने ही वाला है. फिल्म की झलक ने चंद घंटों में ही 5 मिलियन से ऊपर Views ला दिए. Vijay Deverakonda और Puri Jagannadh की जोड़ी अपने आप में अद्भुत कॉम्बिनेशन है. 'Liger' एक Sports Action Film है, जो Puri Jagannadh द्वारा लिखी और निर्देशित की गयी है और Dharma Productions और Puri Connects के बैनर तले Karan Johar, Charmme Kaur, Apoorva Mehta, Hiroo Yash Johar द्वारा संयुक्त रूप से बनाई गयी है. यह फिल्म 25 अगस्त 2022 को रिलीज़ होगी. इस फिल्म की झलक देखने से मालूम होता है कि इस फिल्म की कहानी एक boxer के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म का टाइटल 'Liger' अपने आप में अनोखा है. आपको बता दें कि Lion और Tiger की crossbreed से जन्मे जानवर को 'Liger' कहते हैं. इस फिल्म की एक और ख़ास बात है कि फिल्म में Boxing Legend Mike Tyson भी हैं. आप भी देखें ये फिल्म 'Liger'की ये दमदार झलक.