scorecardresearch
 
Advertisement

Khesari Lal Yadav के Aashiq सॉन्ग का टीजर आउट, देखें देसी स्टार का विदेशी अवतार

Khesari Lal Yadav के Aashiq सॉन्ग का टीजर आउट, देखें देसी स्टार का विदेशी अवतार

वर्क फ्रंट पर 2022 भोजपुरी स्टार खेसारी लाल के लिये काफी लकी साबित हो रहा है. साल की शुरूआत में उनका गाना दो घूंट रिलीज हुआ. यूट्यूब पर खेसारी लाल के गाने ने तहलका मचा दिया और अब भी गाना 6वें नबंर पर ट्रेंड कर रहा है. दो घूंट जैसा सुपरहिट गाना देने के बाद खेसारी लाल जल्द ही आशिकी सॉन्ग लेकर आने वाले हैं. खेसारी लाल ने नये गाने का टीजर रिलीज करके हर किसी को सरप्राइज कर दिया है. खेसारी लाल का नया गाना 18 जनवरी को रिलीज होगा. गाने को खेसारी लाल और प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है.

Advertisement
Advertisement