Vinay Pandey, Bullet Par Jija Bhojpuri Video Gaana: भोजपुरी सिंगर विनय पांडे सानू (Vinay Pandey Sanu) और शिल्पी राज (Shilpi Raj) का सॉन्ग 'बुलेट पर जीजा' ( Bullet Par Jija) ने यूट्यूब पर धमाल मचाया है. Bullet Pa Jija गाने को फैन्स का जबरदस्त रेस्पोंस मिल रहा है. इस भोजपुरी गाने के वीडियो में विनय पांडे और आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने को 11 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. बता दें कि विनय पांडे सानू और शिल्पी राज की आवाज की दीवानगी ऐसी है कि इनका गाना रिलीज के बाद से तेजी से वायरल होता है.