scorecardresearch
 

स्विट्जरलैंड का सपना छोड़िए, भारत की इन 5 जगहों पर मिलेगा जन्नत जैसा सुकून

विदेश जाकर स्विट्जरलैंड की वादियों में खो जाने का सपना अब छोड़ दीजिए, क्योंकि भारत में ही छिपे हैं ऐसे 5 हसीन ठिकाने, जो किसी स्विस लैंडस्केप से कम नहीं हैं. यहां के नजारे भी लाजवाब हैं.

Advertisement
X
खज्जियार एडवेंचरस एक्टिविटीज पसंद करने वालों की पहली पसंद है. (Photo: Make My Trip)
खज्जियार एडवेंचरस एक्टिविटीज पसंद करने वालों की पहली पसंद है. (Photo: Make My Trip)

अगर आप भी विदेश जाने का सपना पाले बैठे हैं, खासकर स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियों को देखने का तो जरा रुकिए. क्योंकि भारत में ही ऐसी 5 जगहें हैं, जो नजारों, मौसम और सुकून के मामले में किसी स्विट्जरलैंड से कम नहीं हैं. ना वीजा की झंझट, ना पासपोर्ट की चिंता. बस बैग उठाइए और चल पड़िए अपने ही देश की वादियों में एक ऐसा सुकून पाने, जो शायद विदेशों में भी न मिले. जहां बर्फीली चोटियां, हरे-भरे जंगल, झीलें और शांति सब कुछ मिलेगा. 

1- औली, उत्तराखंड

औली एक छोटा-सा शहर है जो उत्तराखंड की गोद में बसा है. यहां की बर्फ से ढकी ढलानें स्कीइंग के शौकीनों को लुभाती हैं. इतना ही नहीं यहां हर साल स्नो फेस्टिवल होते हैं. जिसे राष्ट्रीय शीतकालीन खेल भी कहा जाता है. इसे देखने एडवेंचर प्रेमियों की भीड़ उमड़ती है. औली को भारत का मिनी स्विट्जरलैंड सिर्फ यूं ही नहीं कहा जाता, यहां की वादियां, मौसम और सफेद चादर सी बर्फ हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देती है. इतना ही नहीं यहा आप स्कीइंग की ट्रेनिंग भी ले सकते हैं और अगर सिर्फ शांति चाहिए तो भी ये जगह आपको निराश नहीं करेगी.

Uttarakhand tourist spots
औली में ​हर साल आयोजित होता है स्नो फेस्ट.  (PC- Nainital Corbett Tourism)

2. खज्जियार, हिमाचल प्रदेश 

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बसा खज्जियार, ढौलाधार पहाड़ियों की तलहटी(पर्वत के निचले हिस्से की भूमि) में है. इस जगह की बनावट थाली जैसी है. इसके अलावा बीच में हरा मैदान, चारों तरफ देवदार के जंगल और पास में एक शांत झील. इस झील के किनारे टहलने और वहां के नजारों को निहारने का अपना अलग ही मजा है. यही वजह है कि खज्जियार को भी मिनी स्विट्जरलैंड का दर्जा मिला है.

Advertisement
Khajjiar, Himachal Pradesh- Mini Switzerland of India
खज्जियार- देवदार के जंगलों और झील के बीच जन्नत (PC- Adotrip)

3. कौसानी, उत्तराखंड 

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में बसा कौसानी एक शांत और सुंदर पहाड़ी इलाका है, जहां बहुत ज्यादा भीड़ नहीं होती. लेकिन यहां की सुबह का नजारा बहुत खास होता है. इसकी वजह यह है कि जब सूरज की रोशनी बर्फ से ढके पहाड़ों पर पड़ती है तो पूरी घाटी सुनहरी दिखने लगती है. इसके अलावा यहां पक्षियों को देखने का भी अपना अलग ही मजा है. लगभग 50 से ज्यादा तरह की चिड़ियां यहां देखने को मिलती हैं.

Kausani, Uttarakhand- scenic places in India
कौसानी की सुनहरी सुबह (PC- Travel Leisure)

4. मुन्स्यारी, उत्तराखंड 

पिथौरागढ़ जिले में स्थित मुन्स्यारी एक छोटा-सा गांव है, लेकिन यहां की खूबसूरती सब का दिल जीत लेती है.  इसे लिटिल कश्मीर कहा जाता है, क्योंकि यहां बर्फ से ढके पहाड़, घास के मैदान और सुकूनदायक वातावरण है. इतना ही नहीं ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए यहां खलिया टॉप तक की चढ़ाई शानदार अनुभव देती है. साथ ही, महेश्वरी कुंड जैसी शांत झीलें भी हैं, जहां आप घंटों बैठ सकते हैं. यह जगह उन लोगों के लिए है जो भीड़ से दूर रहकर हिमालय के असली रूप को महसूस करना चाहते हैं.

​​​​Munsiyari, scenic places in India
मुन्स्यारी के बर्फीले पहाड़. (PC- Yatrakaar)

5. ऊटी, तमिलनाडु 

अगर आप उत्तर भारत से दूर जाकर ठंडी वादियों में सुकून ढूंढना चाहते हैं तो ऊटी जाइए. तमिलनाडु की ये क्वीन ऑफ हिल स्टेशन हर सीजन में लोगों का दिल जीत लेती है. यहां की हरियाली, चाय के बागान और नीलगिरी की ठंडी हवाएं किसी को भी तरोताजा कर देती हैं. इसके अलावा ऊटी की नीलगिरी माउंटेन रेलवे की सवारी करना अपने आप में एक यादगार अनुभव है, जो जंगलों, सुरंगों और चाय के बागों से होकर गुजरती है. यही नहीं यहां की बॉटनिकल गार्डन, ओटी झील और डोडाबेट्टा पीक देखने लायक हैं.

Advertisement
Queen of Hill Stations
ऊटी की वादियों में हरियाली और ठंडी हवा का जादू (PC- Make My Trip)

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement