scorecardresearch
 
Advertisement
सैर सपाटा

नवंबर में देखना है बर्फ़बारी, भारत के ये 5 डेस्टिनेशन हैं सबसे बेस्ट

Manali snowfall
  • 1/6

सर्दियों की शुरुआत होते ही अगर आप बर्फबारी देखने की चाह रखते हैं, तो नवंबर आपके लिए सही वक्त है. इस महीने देश की कई ऐसी जगहें हैं जो सफेद बर्फ की चादर ओढ़ने लगती हैं. पहाड़ों की ठंडी हवाएं, देवदार की खुशबू और बर्फ से ढके रास्ते, ये सब मिलकर ऐसा नजारा बनाते हैं, जो किसी सपने जैसा लगता है. अगर आप सोच रहे हैं कि कहां जाएं, तो आपको बताते हैं भारत की 5 ऐसी जगहों के बारे में, जो नवंबर में ही बर्फ से ढक जाती हैं.

Photo: Unsplash

 Auli snow
  • 2/6

1. औली, उत्तराखंड

औली बर्फ प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं. तकरीबन 2,500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस जगह पर नवंबर के आखिरी हफ्ते में हल्की बर्फ गिरने लगती है. यही कारण है कि चारों ओर बर्फ से ढकी नंदा देवी और दूनागिरी की चोटियां मन मोह लेती हैं. इतना ही नहीं यहां की स्की ढलानें और केबल कार राइड्स सर्दियों की यात्रा को और भी रोमांचक बना देती हैं.

Photo: Unsplash

Secret' spots for snowfall
  • 3/6

2. नारकंडा, हिमाचल प्रदेश

शिमला से करीब 62 किलोमीटर दूर नारकंडा सर्दियों में बर्फबारी देखने के लिए बेहतरीन विकल्प है. अक्सर हिमाचल में पहली बर्फबारी यहीं होती है. इतना ही नहीं नवंबर में चीड़ के जंगलों पर धुंध छा जाती है और कभी-कभी एक रात में ही पूरा इलाका सफेद चादर से ढक जाता है. हाटू पीक ट्रेल से दिखने वाले बर्फीले नजारे मन को सुकून देते हैं.

Photo: Unsplash

Advertisement
The most beautiful sight of snowfall
  • 4/6

3. मनाली और कुफरी, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल की सर्दियों की बात मनाली और कुफरी के बिना अधूरी है. नवंबर के अंत तक यहां सोलंग घाटी और अटल टनल के आसपास बर्फ के पहले फाहे गिरने लगते हैं. इसके अलावा शिमला से कुछ किलोमीटर दूर कुफरी भी इस मौसम में पूरी तरह सफेद हो जाता है. 

Photo: Unsplash

Winter Destinations
  • 5/6

4. गुलमर्ग, जम्मू- कश्मीर

पीर पंजाल की पहाड़ियों में बसा गुलमर्ग सर्दी की पहली दस्तक के साथ ही बर्फ से भर जाता है. नवंबर के अंत तक यहां स्की ट्रैक्स और देवदार के पेड़ बर्फ से ढक जाते हैं. इसके अलावा गुलमर्ग की गोंडोला राइड्स आपको बादलों और बर्फ के बीच से गुजरने का अनुभव कराती हैं. यही कारण है कि यह जगह फोटोग्राफरों और रोमांच प्रेमियों दोनों की पसंदीदा है.

Photo: Unsplash

Pahalgam winter tourism
  • 6/6

5. पहलगाम, जम्मू- कश्मीर

श्रीनगर से कुछ घंटे की दूरी पर स्थित पहलगाम नवंबर में शांत और बर्फीली घाटी में बदल जाती है. लिद्दर नदी के किनारे जमी बर्फ और देवदार की खुशबू इस जगह को और भी खास बनाती है. अगर आप भीड़ से दूर एक सुकूनभरी सर्दी चाहते हैं, तो पहलगाम आपके लिए परफेक्ट जगह है.

Photo: Unsplash

Advertisement
Advertisement