scorecardresearch
 
Advertisement
सैर सपाटा

पेरिस से मालदीव तक... कपल के लिए बेस्ट हैं दुनिया के ये रोमांटिक डेस्टिनेशंस

 Best places for couples
  • 1/6

हर कपल चाहता है कि उनकी छुट्टियां सिर्फ घूमने-फिरने तक सीमित न हों, बल्कि प्यार और यादगार पलों से भरी हों. चाहे आपकी नई-नई शादी हुई हो और आप हनीमून प्लान कर रहे हों, या अपनी सालगिरह को खास बनाना चाहते हों, सही जगह चुनना बहुत जरूरी है. दुनिया में कई ऐसी रोमांटिक जगहें हैं, जहां की खूबसूरती, माहौल और शांति आपके रिश्ते में नया जादू भर देती हैं. इन जगहों पर रोमांस किसी कोशिश से नहीं, बल्कि खुद हवा में घुला हुआ महसूस होता है.

Photo: Unsplash

Paris romantic travel
  • 2/6

1. पेरिस, फ्रांस

इसे 'प्यार का शहर' यूं ही नहीं कहा जाता. एफिल टॉवर के नीचे चमकती रोशनी हो या सीन नदी के किनारे टहलना, यहां का हर कोना किसी फिल्म के सेट जैसा लगता है. इसके अलावा मोंटमार्ट्रे के कैफे में बैठकर एक-दूसरे को देखते हुए कॉफी पीना, पेरिस के रोमांस को महसूस करने का सबसे बेहतरीन तरीका है. पेरिस शोर नहीं मचाता, बल्कि प्यार की खुश्बू बनकर आता है.

Photo: Unsplash

Venice couple trip
  • 3/6

2. वेनिस, इटली

वेनिस का जादू कुछ और ही है. यहां की नहरों पर तैरते गोंडोला, पुराने पुल और मोमबत्ती की रोशनी में डिनर, सबकुछ किसी सपने जैसा लगता है. पानी पर तैरता यह शहर आपको सिखाता है कि प्यार की असली खूबसूरती उसकी धीमी रफ्तार में है.

Photo: Unsplash

Advertisement
Maldives honeymoon resorts
  • 4/6

3. मालदीव

अगर आप भीड़ से दूर, बस अपने साथी के साथ सुकून चाहते हैं, तो मालदीव आपके लिए है. नीले पानी के ऊपर बने विला, शांत समुद्र की आवाज और डूबते सूरज के साथ रोमांटिक डिनर, ये सब किसी परियों की कहानी जैसा अनुभव देते हैं.

Photo: Unsplash
 

Thailand romantic beaches
  • 5/6

4. थाईलैंड

यह उन जोड़ों के लिए है जिन्हें रोमांस के साथ थोड़ी ऊर्जा और रोमांच भी चाहिए. आप एक दिन प्राचीन मंदिरों के बीच घूम सकते हैं, तो अगले दिन क्रबी के समुद्री तटों पर पैरासेलिंग का मजा ले सकते हैं. बैंकॉक के बाजार हों या स्वादिष्ट भोजन, थाईलैंड रोमांस और रोमांच का सही संतुलन बनाता है. नवंबर से फरवरी का समय यहां घूमने के लिए सबसे अच्छा होता है.

Photo: Unsplash

Santorini Greece travel
  • 6/6

5. सेंटोरिनी, ग्रीस 

ये खूबसूरत जगह कपल के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है. सफेद घर और नीले गुंबद, खास तौर पर शाम के वक्त, एकदम अवास्तविक लगते हैं. यहां चट्टान के किनारे बने टेरेस से एजियन सागर में सूरज को डूबते देखना ऐसा लगता है मानो समय थम गया हो. इसके अलावा यहां की घुमावदार गलियों में टहलना और स्थानीय वाइन का आनंद लेना, बेहतरीन होता है. 

Photo:Unsplash

Advertisement
Advertisement