scorecardresearch
 
Advertisement
सैर सपाटा

टूरिज्म का नया ट्रेंड: बीच और पहाड़ नहीं, अब तीर्थस्थल बन रहे हैं यात्रियों की पसंद

Hindu pilgrimage destinations
  • 1/5

पहले लोग छुट्टियों में ठंडी वादियों, समुद्र किनारों या जंगलों की सैर पर निकलते थे. लेकिन अब तस्वीर बदल रही है. भारत में पर्यटन का नया चेहरा “आध्यात्मिक टूरिज्म” बन रहा है. लोग अब सुकून, शांति और आत्मिक जुड़ाव की तलाश में तीर्थस्थलों की ओर रुख कर रहे हैं. यही वजह है कि काशी, अयोध्या, शिरडी और हरिद्वार जैसे शहर अब टूरिज्म के नए हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं.

Photo: incredibleindia.gov.in

 Oldest populated cities in the world
  • 2/5

1. काशी, उत्तर प्रदेश

गंगा किनारे बसी भगवान शिव की नगरी वाराणसी (काशी), इस बदलाव का सबसे बड़ा उदाहरण है. काशी की बेहतर कनेक्टिविटी और सुरक्षा के अच्छे माहौल ने इसे विश्व पर्यटन के मानचित्र पर नई पहचान दी है. यही वजह है कि यहां पर्यटकों की संख्या में बेहिसाब वृद्धि हुई है. आंकड़ों के मुताबिक, साल 2021 में जहां विदेशी पर्यटकों की संख्या सिर्फ 2,566 थी, वहीं 2024 में यह आंकड़ा बढ़कर 3,09,932 तक पहुंच गया. यानी, महज़ तीन साल में विदेशी पर्यटकों की संख्या 120 गुना तक बढ़ गई है.

Photo: incredibleindia.gov.in

Ayodhya famous places
  • 3/5

2. अयोध्या, उत्तर प्रदेश

अयोध्या अब तीर्थयात्रियों का पसंदीदा डेस्टिनेशन बन गया है. पर्यटन विभाग और स्थानीय रिकॉर्ड के अनुसार, शहर में बुकिंग्स और आने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राम मंदिर के निर्माण और बेहतर सुविधाओं ने यहां आने वालों को बढ़ाया है, जो कि यह दर्शाती है कि भारतीय यात्रियों के बीच आध्यात्मिक यात्रा का झुकाव दिन-प्रतिदिन तीव्र हो रहा है.

Photo: incredibleindia.gov.in

Advertisement
Shirdi is the residence of Sai Baba
  • 4/5

3. शिरडी, महाराष्ट्र

महाराष्ट्र का शिरडी स्थित साईं बाबा मंदिर भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. प्रेम, करुणा और सर्वधर्म सद्भाव के उपदेशों के लिए प्रसिद्ध साईं बाबा का यह निवास स्थान, भारत के प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक है. यही वजह है कि शिरडी में इस साल बुकिंग में 940% तक की आश्चर्यजनक वृद्धि दर्ज की गई है. यह आंकड़ा स्पष्ट करता है कि हज़ारों पर्यटक अब साईं बाबा के दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं.

Photo: shirdi.tourismindia.co.in

One of the sacred sacred sites to visit
  • 5/5

4. हरिद्वार, उत्तराखंड

हिमालय से निकलती गंगा नदी के किनारे बसा हरिद्वार भी इस आध्यात्मिक लहर से अछूता नहीं है. यहां का सबसे पवित्र घाट 'हर की पौड़ी' है, जहां गंगा में पवित्र स्नान करना बेहद शुभ माना जाता है. इतना ही नहीं शाम की गंगा आरती यहां का सबसे प्रतिष्ठित आध्यात्मिक अनुभव है. इस साल कांवड़ यात्रा जैसे बड़े आयोजनों के दौरान हरिद्वार में भी बुकिंग में भारी वृद्धि दर्ज की गई है, जो इस बात की पुष्टि करता है कि भारत में अब आध्यात्मिक यात्रा एक मुख्य टूरिज्म ट्रेंड बन चुकी है.

Photo: incredibleindia.gov.in
 

Advertisement
Advertisement