scorecardresearch
 
Advertisement
सैर सपाटा

सर्दियों में अकेले घूमने का मजा होगा दोगुना! भारत की ये 5 ड्रीम डेस्टिनेशन जीत लेंगी दिल

Amazing places in India
  • 1/6

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है और ये घूमने का सबसे अच्छा समय है. ऐसे में अगर आप अकेले ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा. क्योंकि ठंडे मौसम में न तो बहुत ज्यादा गर्मी परेशान करती है और न ही गर्मियों वाली भीड़-भाड़ मिलती है. इस मौसम में आप एकदम सुकून से घूम सकते हैं, नई जगहें एक्सप्लोर कर सकते हैं, या बस अपने साथ कुछ अच्छे पल बिता सकते हैं. अच्छी बात यह है कि हमारे देश में अब अकेले घूमना पहले से कहीं ज्यादा आसान और सुरक्षित हो गया है. तो चलिए, जानते हैं भारत की वो 5 खास जगहें, जहां सर्दियों में आपकी अकेले की ट्रिप सबसे यादगार बनेगी.

Photo: incredibleindia.gov.in

Jaipur is one of the best places for solo travellers
  • 2/6

1. जयपुर, राजस्थान

अकेले घूमने वालों के लिए जयपुर (पिंक सिटी) सबसे अच्छी जगहों में से एक है. यहां पहुंचना बहुत आसान है, रुकने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें हैं और शहर इतिहास से भरा पड़ा है. आप यहां रंगीन बाजारों में आराम से खरीदारी कर सकते हैं, बड़े-बड़े किलों और महलों में घूम सकते हैं या किसी शांत कैफे में बैठ कर अपनी कॉफी का मजा ले सकते हैं.

Photo: incredibleindia.gov.in

A city that feels calm and relaxed
  • 3/6

2. उदयपुर, राजस्थान

उदयपुर (झीलों का शहर) एक ऐसा शहर है जो पर्यटकों की भीड़ के बावजूद भी शांत और सुकून भरा लगता है. अपनी झीलों, महलों और पुराने आकर्षण के लिए फेमस, यह शहर उन अकेले यात्रियों के लिए परफेक्ट है जो आराम से विरासत स्थलों को देखना चाहते हैं. अक्टूबर से मार्च तक का मौसम यहां घूमने के लिए सबसे सुहावना होता है. इतना ही नहीं यहां के स्थानीय लोग भी बहुत मिलनसार होते हैं, जिससे अकेले यात्रा करना और भी ज्यादा सुखद हो जाता है.

Photo: incredibleindia.gov.in

Advertisement
Rishikesh is well-known for its spiritual side
  • 4/6

3. ऋषिकेश, उत्तराखंड

उत्तराखंड का ऋषिकेश सिर्फ योग और मंदिरों के लिए ही नहीं, बल्कि अकेले घूमने वालों के लिए भी एकदम शानदार जगह है. सर्दियों में यहां का मौसम बहुत अच्छा हो जाता है. आप चाहें तो हल्की-फुल्की ट्रेकिंग करें, रिवर राफ्टिंग का मजा लें या बस गंगा किनारे बैठकर सुकून के पल बिताएं. यहां सब कुछ अपनी मर्जी से किया जा सकता है. सबसे बढ़िया बात यह है कि यहां के कैफे और नदी किनारे दूसरे सोलो ट्रैवलर्स से मिलकर आसानी से नई दोस्ती भी हो जाती है.

Photo: incredibleindia.gov.in

Spiritual journey for every solo traveler
  • 5/6

4. वाराणसी, उत्तर प्रदेश

वाराणसी को अकेले एक्सप्लोर करना एक आध्यात्मिक सफर जैसा होता है. यहां के घाटों पर सुबह-सुबह होने वाली गंगा आरती, गलियों में मिलता बनारसी पान और ठंड में गूंजती मंदिरों की घंटियां, सब मिलकर एक अनोखा माहौल बनाते हैं. सर्दियों में यहां की सुबहें थोड़ी कोहरे से ढकी होती हैं, जो शहर के रहस्य और आकर्षण को और बढ़ा देती हैं.

Photo: incredibleindia.gov.in

Solo trip to Goa
  • 6/6

5. गोवा

गोवा अकेले घूमने वालों के लिए हमेशा से ही एक फेवरेट रहा है, खासकर सर्दियों में जब यहां का मौसम सुहावना और माहौल शांत होता है. यहां नवंबर से फरवरी तक, आप समुद्र तट पर आराम से शांत दिनों का आनंद ले सकते हैं. देखा जाए तो गर्मियों की तुलना में यहां भीड़ कम होती है, इसलिए आपको बीच पर सुकून से बैठने के लिए पर्याप्त जगह मिलती है. अच्छी बात यह है कि यहां के स्थानीय बाजारों और छोटे त्योहारों में घूमकर आप यहां की संस्कृति को करीब से जान सकते हैं.

Photo: incredibleindia.gov.in

Advertisement
Advertisement