कई लोगों को लगता है कि द्वीप यात्रा सिर्फ़ लक्षद्वीप या अंडमान जैसे महंगे डेस्टिनेशन के लिए होती है. लेकिन सच्चाई यह है कि भारत में ही कई खूबसूरत और बजट-फ्रेंडली द्वीप हैं, जहां आप नीला पानी, लोकल कल्चर और शांति का एक्सपीरियंस कर सकते हैं. यहां रिसॉर्ट्स की जगह होमस्टे हैं और पूरी ट्रिप ₹15,000 से भी कम में पूरी हो सकती है.
Photo:keralatourism.org
माजुली, ब्रह्मपुत्र नदी पर बसा दुनिया का सबसे बड़ा नदी द्वीप है, जो असम की संस्कृति का धड़कन माना जाता है. यहां के वैष्णव मठ, मुखौटा कला और बांस की झोपड़ियों वाले इको-स्टे इसे खास बनाते हैं. इतना ही नहीं यात्रियों के लिए यहां बजट भी किफ़ायती है. देखा जाए तो होमस्टे का खर्च लगभग 800 से 2000 रुपये प्रति रात और भोजन 500 से 1000 रुपये प्रतिदिन आता है, जिससे यह ट्रिप आरामदायक और सस्ती हो जाती है.
Photo: facebook.com/ @AwesomeAssam
गोवा की भीड़-भाड़ से दूर दिवार द्वीप सुकून और पुराने गोवा की झलक दिखाता है. यहां हरे-भरे गांव, लोकल त्योहार और पुर्तगाली दौर के घर एक अलग ही एक्सपीरियंस कराते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि यहां घूमना महंगा भी नहीं पड़ता. क्योंकि यहां होमस्टे का किराया 1000 से 1500 रुपये प्रति रात और खाने-पीने का खर्चा 500 से 1000 रुपये प्रति व्यक्ति आता है. इसकी खास बात यह है कि यह जगह शांति और संस्कृति का बेहतरीन मेल है.
Photo: x.com/ @ailurocene
कर्नाटक का सेंट मैरी द्वीप अपनी खास बेसाल्ट चट्टानों और नीले समंदर की खूबसूरती से सबको आकर्षित करता है. यह जगह फोटो खींचने वालों और प्रकृति से प्यार करने वालों के लिए बेहतरीन है. यहां आप नाव की सवारी कर सकते हैं, जिसका खर्चा 300 से 500 रुपये आता है. इसके अलावा स्नैक्स खाने का मज़ा भी ले सकते हैं, जिस पर 300 से 400 रुपये खर्च होता है. अगर रात में रुकना हो तो उडुपी में होटल मिलते हैं, जिनका किराया 1500 से 2000 तक है.
Photo: karnataka.com
अष्टमुडी बैकवॉटर में बसा मुनरो द्वीप आपको कम खर्च में हाउसबोट जैसा मज़ा देता है. यहां की डोंगी सवारी और स्थानीय खाना असली केरल का स्वाद चखने का मौका देते हैं. यही वजह है कि शांति और प्रकृति से घिरी यह जगह हर ट्रैवलर के लिए खास है. खर्चे की बात की जाए तो यहां होमस्टे और खाने पीने के पीछे लगभग 2000 से 2500 रुपये प्रति व्यक्ति खर्चा आता है. इसके अलावा अगर कैनो टूर पर जा रहे हैं तो उसके लिए लगभग 500 से 600 रुपये देने होते हैं.
Photo:keralatourism.org
वायनाड का कुरुवद्वीप एक शांत और खूबसूरत छोटा द्वीप है. यहां ऑर्किड, औषधीय पौधे और बांस की हरियाली हर किसी को मोह लेती है. इतना ही नहीं यहां का बांस राफ्टिंग और हल्का ट्रेक का अनुभव इसे और भी खास बना देते हैं. खर्चे की बात करें तो यहां जाने के लिए करीब 100 रुपये प्रवेश शुल्क देना होता है. इसके अलावा अगर आप बांस राफ्टिंग कर रहे हैं, तो उसके लिए 500 से 800 प्रति व्यक्ति खर्चा आता है. जबकि खाने-पीने पर एक दिन में करीब 1000 रुपये तक खर्च आता है. वहीं, ठहरने के लिए होटल 1500 से 2000 प्रति रात में मिल जाते हैं.
Photo:keralatourism.org