scorecardresearch
 
Advertisement
सैर सपाटा

दशहरे के लॉन्ग वीकेंड में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 5 ठिकाने

Best Destinations To Visit
  • 1/6

दशहरा सिर्फ एक त्योहार नहीं है, यह भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का एक जीवंत प्रदर्शन है और जब इसके साथ वीकेंड मिल जाए, तो यह छुट्टी मनाने और देश के अद्भुत उत्सवों का अनुभव करने का एक शानदार मौका बन जाता है. अगर आप इस दशहरे और वीकेंड की छुट्टियों को यादगार बनाना चाहते हैं, तो कुछ बेहतरीन जगहें हैं जहां त्योहार का रोमांच और यात्रा का मज़ा दोगुना हो जाएगा.

Photo: incredibleindia.gov.in

Pangot feels like another world
  • 2/6

1. पंगोट, उत्तराखंड

नैनीताल से कुछ किलोमीटर दूर बसा पंगोट, चहल-पहल से दूर एक ऐसी जगह है, जहां पक्षियों का कलरव आपको नए सवेरे का तोहफ़ा देता है. 250 से ज़्यादा पक्षियों की प्रजातियों वाला यह गांव प्रकृति प्रेमियों और शांति चाहने वालों के लिए आदर्श जगह है. यहां दशहरे की छुट्टियों को धुंध से ढकी पहाड़ियों और ट्रैकिंग पगडंडियों पर बिताई जा सकती हैं.

Photo: pangot.com

Travellers Dream destinations
  • 3/6

2. ऋषिकेश, उत्तराखंड

गंगा किनारे बसा ऋषिकेष दशहरे पर रोमांच और अध्यात्म का मेल करवाता है. इसके अलावा दिन में रिवर राफ्टिंग का मज़ा और शाम को गंगा आरती का दिव्य अनुभव इस यात्रा को खास बना देते हैं. यही नहीं योग और ध्यान की चाह रखने वालों के लिए भी यह जगह परफ़ेक्ट है.

Photo: incredibleindia.gov.in

Advertisement
Kasol's mix of Himachali and Israeli
  • 4/6

3. कसोल और कुल्लू, हिमाचल प्रदेश

पार्वती घाटी का कसोल अपने कैफ़े, ट्रेक और कल्चर के लिए मशहूर है. वहीं कुल्लू का दशहरा तो भारत के सबसे बड़े उत्सवों में से एक है, जो हफ़्ते भर चलता है. यहां भगवान रघुनाथ की शोभायात्रा और बर्फ़ से ढकी चोटियां इस सफर को अनोखा बना देती हैं.

Photo: IGT

 Jodhpur shouts it from its blue-painted rooftops
  • 5/6

4. जोधपुर, राजस्थान

राजस्थान की नीली नगरी जोधपुर दशहरे पर रंग और रौनक से भर जाती है. यहां मेहरानगढ़ किले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, सरदार मार्केट की रौनक और स्थानीय पकवान जैसे मिर्ची बड़ा और मावा कचौरी आपके सफर को स्वादिष्ट बना देंगे.

Photo: incredibleindia.gov.in

 Famous for its grand Ramlila performances
  • 6/6

5. वाराणसी, उत्तर प्रदेश

दशहरे पर वाराणसी एक जीवंत रंगमंच बन जाता है. यहां रामलीला, रावण दहन और गंगा आरती का संगम ऐसा माहौल रचता है जिसे भुलाना आसान नहीं. इसके अलावा मिठाई और रेशमी साड़ियों से सजी गलियां इस यात्रा को और भी खास बना देती हैं.

Photo: incredibleindia.gov.in

Advertisement
Advertisement