scorecardresearch
 
Advertisement

यश धुल

यश धुल

यश धुल

यश धुल, क्रिकेटर

यश धुल (Yash Dhull) एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जो दाएं हाथ से बल्लेबाजी और ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करते हैं. वह 2022 अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के कप्तान थे (Under-19 World Cup winning captain). वह विराट कोहली और उनमुक्त चंद के बाद दिल्ली से आने वाले तीसरे ऐसे लड़के हैं जिनकी कप्तानी में भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन बना (Third Under-19 World Cup winner captain from Delhi). इस जीत के साथ धुल अंडर-19 वर्ल्ड कप विश्व विजेता कप्तानों की उस लिस्ट में शामिल हो गए जिसमें मोहम्मद कैफ (2000), विराट कोहली (2008), उनमुक्त चंद (2012) और पृथ्वी शॉ (2018) के नाम पहले से दर्ज हैं. 

यश धुल का जन्म 11 नवंबर 2002 को नई दिल्ली में हुआ था (Yash Dhull age). इनके पिता का नाम विजय धुल और माता का नाम नीलम धुल है (Yash Dhull parents). उन्होंने दिल्ली के द्वारका की बाल भवन स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा हासिल की (Yash Dhull education). धुल ने इसी स्कूल के क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण लिया, जहां 10 सालों तक राजेश नागर उनके कोच रहे (Yash Dhull coach). 

2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज के दौरान टीम के पांच अन्य खिलाड़ियों के साथ यश धुल भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे (Yash Dhull infected with coronavirus). उन्होंने कोविड-19 से ऊबरने के बाद क्वार्टरफाइनल में वापसी की. वेस्टइंडीज में हुए इस टूर्नामेंट में धुल ने 4 मैच में 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 76.33 की औसत से 229 रन बनाए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 110 रन की बेहतरीन पारी खेलकर भारत को लगतार चौथे अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने में मदद की (Yash Dhull 2022 Under-19 World Cup stats). 
 

और पढ़ें
Follow यश धुल on:

यश धुल न्यूज़

Advertisement
Advertisement