तातप्पा के मुताबिक गद्देम्मा ने उसका मोबाइल ले लिया और मुझे पुल के किनारे नदी की ओर मुंह करके खड़े होकर तस्वीर लेने को कहा. उस पर भरोसा करके मैं पानी की ओर मुंह करके खड़ा रहा, तभी उसने मुझे मारने की कोशिश में अचानक बहती नदी में धकेल दिया. धारा में बहते हुए मैं नदी के बीच में एक पत्थर पकड़ने में कामयाब रहा और पुल पर राहगीरों से मदद के लिए चिल्लाने लगा.
कर्नाटक के यादगिरी जिले में एक दलित युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित परिवार शुरुआत में शिकायत दर्ज नहीं करना चाहते थे और आरोपियों के साथ समझौता करने पर विचार कर रहे थे. हालांकि, एसपी ने उन्हें समझा-बुझाकर शिकायत दर्ज करने के लिए मना लिया. काफी आनाकानी के बाद पीड़ित परिवार ने एफआईआर दर्ज कराई है.