संस्कृत के विद्वान रहे और भारत रत्न प्रोफेसर पांडुरंग वामन काणे ने अपनी पुस्तक 'धर्मशास्त्र का इतिहास' में विक्रमी संवत का जिक्र किया है. वह लिखते हैं कि 'विक्रम संवत सबसे वैज्ञानिक है पश्चिमी कैलेंडर में सूर्य ग्रहण चंद्र ग्रहण और अन्य खगोलीय परिस्थितियों की कोई जानकारी पहले से नहीं मिलती है, जबकि विक्रम संवत बता देता है कि आने वाले किस दिन ग्रहण होगा.
vikram samvat 2080: ज्योतिषिविदों के अनुसार, विक्रम संवत 2080 को 'पिंगल' नाम से जाना जाएगा. इस नववर्ष के राजा बुध होंगे और मंत्री की भूमिका में शुक्र ग्रह रहेगा. ज्योतिषियों के अनुसार, इस वर्ष राजा और मंत्री दोनों के कारण स्थिति थोड़ी मुश्किल हो सकती है.