अल्बानिया की राजधानी तिरान में विपक्षी दलों के नेतृत्व में हुए भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शन हिंसक हो गए. प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री कार्यालय पर पेट्रोल बम, पटाखे और स्मोक बम फेंके, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस और वाटर कैनन का इस्तेमाल कर भीड़ को तितर-बितर किया. इस हिंसक झड़प में कई पुलिस अधिकारी घायल हो गए हैं और तीन प्रदर्शनकारी गिरफ्तार किए गए.