भारतीय बाजार में महिंद्रा थार 5 डोर (Thar 5 Door) को जल्द ही लॉन्च करने जा रही है. इसके दो वैरिएंट्स की कीमत 15.00 से 16.00 लाख तक हो सकती है. फीचर की बात करें तो इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील, सिग्नेचर सिक्स-स्लैट ग्रिल डिजाइन, स्क्वायर टेल लाइट्स, चंकी व्हील क्लैडिंग, क्रूज कंट्रोल, रिमोट कीलेस एंट्री, सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टीपीएमएस, पावर विंडो और एक रोल केज शामिल हो सकते हैं.
इसके निर्माता 29 और 30 अप्रैल 2024 को एक कार्यक्रम आयोजित कर इसकी घोषणा करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि पहले की तरह महिंद्रा अपने इस नए एसयूवी को भी 15 अगस्त को लॉन्च करेगी.
बुलंदशहर में एक थार कार की छत पर चढ़े युवकों ने डीजे की धुन पर नोटों की बारिश कर दी. नोट उड़ते ही सड़क पर भीड़ उमड़ पड़ी और जाम लग गया. वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई, थार कार कब्जे में लेकर 12,000 रुपये का चालान किया गया. युवकों की पहचान की जा रही है. एएसपी डॉ. तेजवीर सिंह ने कहा कि ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.