तन्वी शर्मा (Tanvi Sharma) एक बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जो राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करती हैं. वह 2024 एशिया टीम चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थीं. इसके अलावा वह 2024 उबेर कप टीम का भी हिस्सा रही हैं.
14 वर्ष की उम्र में ही बैंगलोर में नेशनल U‑15, U‑17 और U‑15 मिक्स्ड डबल्स में स्वर्ण तथा U‑19 एकल में रजत जीतकर इतिहास रच दिया—यह उपलब्धि भारत की बैडमिंटन में सायना नेहवाल और पी.वी. सिंधु जैसे दिग्गजों से भी आगे थी
2023 में एशियाई U‑15 जूनियर चैम्पियनशिप (चीन) में उन्होंने सिल्वर जीता और Kotak India Junior International की चार्ट में टाइटल हासिल किया
2024 की शुरुआत में बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप में भारत की टीम का हिस्सा थीं, जहाँ भारत ने गोल्ड जीता. इसी वर्ष पूरे यूपीम्बर कप टीम आई में भारत की टीम में सर्वाधिक युवा सदस्य बनीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने तन्वी की उपलब्धियों पर उन्हें प्रशंसा पत्र भेजा, उन्हें राष्ट्र के लिए प्रेरणा स्रोत बताया और Target Olympic Podium Scheme (TOPS) के तहत समर्थन का आश्वासन दिया.
Odisha Masters Super‑100 (2024) में फाइनल तक पहुंचीं – BWF वर्ल्ड टूर में रनर‑अप रहीं.
Bonn International (2024) एवं Denmark Challenge (2025) जैसे BWF इंटरनेशनल चैलेंज श्रृंखलाओं में उन्होंने खिताब जीते
रैंकिंग न्यूज (जून 2025): दुनिया में उनका सर्वश्रेष्ठ रैंक 54 था.
तन्वी का जन्म 22 दिसंबर 2008 को होशियारपुर, पंजाब में हुआ था. उनकी मां मीना शर्मा पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी रह चुकी हैं और बाद में बैडमिंटन कोचिंग भी सीखीं ताकि अपनी दोनों बेटियों, राधिका और तन्वी को प्रशिक्षित कर सकें.
दोनों बहनें 2016 में गोपीचंद एकेडमी में ट्रेनिंग के लिए गईं, जहां तन्वी लगभग पांच वर्षों तक नॉन‑स्कॉलरशिप ट्रेनर के रूप में रही.
16 साल की तन्वी शर्मा की तुलना दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु से की जाने लगी है. सिंधु की तरह ही तन्वी नेट्स पर पावरफुल स्मैश लगाने में माहिर हैं. वहीं आयुष शेट्टी से मेन्स सिंगल्स में भारत को काफी अपेक्षाएं हैं.