scorecardresearch
 
Advertisement

सुनील केदार

सुनील केदार

सुनील केदार

सुनील केदार, राजनेता

सुनील छत्रपाल केदार (Sunil Chattrapal Kedar) महाराष्ट्र सरकार में पशुपालन, डेयरी विकास और खेल और युवा कल्याण विभागों के कैबिनेट मंत्री हैं (Sunil Kedar ministry) और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य हैं (Member of Congress Party). 1995 में, केदार महाराष्ट्र सरकार में बिजली मंत्री और परिवहन मंत्री रहे थे. 1996 में, उन्होंने बंदरगाह मंत्रालय के विभागों का भी कार्यभार संभाला था.

सुनील केदार का जन्म 7 अप्रैल 1961 को नागपुर में हुआ था (Sunil Kedar age). वह महाराष्ट्र के दिवंगत पूर्व मंत्री और नागपुर जिले में सहकारी आंदोलन के प्रणेता, छत्रपाल केदार के पुत्र हैं (Sunil Kedar father). उन्होंने कृषि विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है और बिजनेस एंड मैनेजमेंट में मास्टर की डिग्री हासिल की (Sunil Kedar education). उनकी शादी अनुजा विजयकर से हुई है (Sunil Kedar wife). इस दंपति की दो बेटियां हैं, जिनका नाम पूर्णिमा और पल्लवी है (Sunil Kedar daughters). 

सुनील केदार का राजनीतिक सफर 1992 में नागपुर जिला परिषद सदस्य के रूप में चुने जाने के बाद शुरू हुआ. 1995 में 9वीं महाराष्ट्र विधान सभा में वे साउनेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय चुने गए. 1995 में केदार बिजली मंत्रालय और परिवहन मंत्रालय के राज्य मंत्री थे. 1996 में वे बंदरगाह मंत्रालयों के राज्य मंत्री भी बने. 2004 में 11वीं महाराष्ट्र विधान सभा में वे साउनेर विधानसभा क्षेत्र से एकबार फिर निर्दलीय चुने गए. 2009 में 12वीं महाराष्ट्र विधानसभा में उन्हें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में साउनेर विधानसभा क्षेत्र से चुना गया था. 2014 में, 13वीं महाराष्ट्र विधानसभा में उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में फिर से साउनेर से चुनाव जीता. 2019 में, वह कांग्रेस के टिकट पर साउनेर से ही महाराष्ट्र विधान सभा पहुंचे और राज्य के कैबिनेट मंत्री बने (Sunil Kedar political career).

और पढ़ें
Follow सुनील केदार on:
Advertisement
Advertisement