scorecardresearch
 
Advertisement

सुजॉय घोष | फिल्ममेकर

सुजॉय घोष | फिल्ममेकर

सुजॉय घोष | फिल्ममेकर

सूजॉय घोष (Sujoy Ghosh) एक फिल्म निर्देशक और निर्माता हैं. इतना ही नहीं वह अभिनय भी करते हैं. साथ ही एक पटकथा लेखक हैं जो हिंदी फिल्मों में के लिए काम करते हैं. उन्होंने झंकार बीट्स (2003), होम डिलीवरी: आपको... घर तक (2005), अलादीन (2009), कहानी (2012), कहानी 2 (2016)[3][4] और बदला (2019) का निर्देशन किया है। उन्होंने अहल्या (2015) और अनुकूल (2017) जैसी लघु फिल्में भी लिखी और निर्देशित की हैं. उन्होंने नेटफ्लिक्स के लिए हॉरर ड्रामा सीरीज 'टाइपराइटर' (2019) और मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 'जाने जान' (2023) का निर्देशन किया था. अब वह फिल्म 'किंग' (King) में शाहरुख खान और सुहाना खान को एक साथ डायरेक्ट कर रहे हैं. 

सुजॉय घोष का जन्म कोलकाता में हुआ था. उन्होंने सेंट जेम्स स्कूल में पढ़ाई की. वह पहले भवानीपुर में रहते थे और फिर 13 साल की उम्र में लंदन चले गए. सुजॉय ने क्वीन एलिजाबेथ सिक्स्थ फॉर्म कॉलेज में पढ़ाई की, जहां उन्होंने अपना ए लेवल पूरा किया. उनके पास मैनचेस्टर विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग और एमबीए की डिग्री है. 1999 में वह रॉयटर्स के मीडिया प्रभाग के दक्षिण एशिया प्रमुख के रूप में काम किया.

सुजॉय का विवाह एक मनोवैज्ञानिक और व्यवसाय मालिक वैशाली से हुआ है. उनके दो बच्चे हैं.

और पढ़ें

सुजॉय घोष | फिल्ममेकर न्यूज़

Advertisement
Advertisement