सिंगूर (Singur) पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में स्थित एक प्रमुख कृषि प्रधान और तेजी से विकसित होता क्षेत्र है. यह क्षेत्र अपनी उपजाऊ जमीन, हरित वातावरण और सामाजिक-सांस्कृतिक विविधता के लिए जाना जाता है. सिंगूर टाटा मोटर्स के नैनो प्रोजेक्ट के कारण राष्ट्रीय स्तर पर भी सुर्खियों में रहा. इसके बाद यहां औद्योगिक विकास और किसानों की भूमिका को लेकर व्यापक चर्चाएं हुईं.
2011 की जनगणना के अनुसार सिंगूर की कुल आबादी लगभग 2,65,000 के करीब है, जिसमें पुरुष और महिलाओं का अनुपात लगभग समान है. यहां की बड़ी आबादी कृषि, छोटे उद्योगों और स्थानीय व्यापार पर निर्भर करती है.
सिंगूर का विकास इसके आसपास स्थित प्रमुख शहरों की निकटता से भी प्रभावित हुआ है. यह कोलकाता से लगभग 40 किलोमीटर, चुचुरा से लगभग 20 किलोमीटर, और हावड़ा से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इतने समीप बड़े शहर होने के कारण यहां परिवहन, शिक्षा और रोजगार के अवसर आसानी से उपलब्ध हैं. सिंगूर से कोलकाता तक सीधी ट्रेन और सड़क मार्ग की सुविधाएं इसे और अधिक आकर्षक बनाती हैं.
पश्चिम बंगाल के सिंगूर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण दिया. उन्होंने कहा कि जितना पोर्ट और उससे जुड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित होगा, उतना ही ज्यादा रोजगार के अवसर इस क्षेत्र में पैदा होंगे. मोदी ने यह बात स्थानीय विकास और आर्थिक प्रगति की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को लेकर कही. देखें वीडियो.