scorecardresearch
 
Advertisement

सिक्कम हाई कोर्ट

सिक्कम हाई कोर्ट

सिक्कम हाई कोर्ट

सिक्किम हाई कोर्ट

सिक्किम हाई कोर्ट की स्थापना 1975 में हुई थी (Foundation of Sikkim High Court). अदालत की सीट राज्य की प्रशासनिक राजधानी गंगटोक में है (Gangtok). न्यायालय के पास अपीलीय के अलावा मूल क्षेत्राधिकार है. इस न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णयों की अपील केवल भारत के सर्वोच्च न्यायालय में की जा सकती है (Jurisdiction of High Court). सिक्किम हाई कोर्ट में 3 न्यायाधीशों की क्षमता है (Telangana High Court Sanctioned Strength). सिक्किम उच्च न्यायालय भारत का सबसे छोटा उच्च न्यायालय है (smallest High Court of India).

12 अक्टूबर 2021 से प्रभावी सिक्किम उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश विश्वनाथ सोमददर को नियुक्त किया गया है (CJI 2021 of Sikkim High Court).

विलय के बाद सिक्किम भारत का 22वां राज्य बना. अनुच्छेद 371F के खंड (i) के तहत, विलय की तारीख से ठीक पहले उच्च न्यायालय संविधान के तहत सिक्किम राज्य के लिए उच्च न्यायालय बन गया. इसकी स्थापना 1975 में हुई थी (Formation of Sikkim High Court).


 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement