scorecardresearch
 
Advertisement

सहरी

सहरी

सहरी

सहरी

सहरी (Sehri) रमजान (Ramazan or Ramadan) के इस्लामी महीने के दौरान सुबह जल्दी खाए जाने वाले भोजन को कहते हैं. सहरी का खाना फज्र की नमाज से पहले खाया जाता है. रमजान के महीने में सिर्फ दो समय भोजन किया जाता है. 

रमजान के महीने के दौरान सुबह से सूर्यास्त तक उपवास रखते हैं. उपवास के रूप में वो ऊपर वाले के प्रति अपनी श्रद्धा दिखाते हैं. खुदा की मेहर पाने के लिए लोग पूरे एक महीने तक चलने वाला रमजान में अपने परिवार वालों के साथ उपवास रखते हैं. सुबह यूर्यउदय से पहले उठकर अपने परिजनों और दोस्तों के साथ सहरी खाते हैं. सहरी में ऐसी चीजें खाते हैं जो उनको पूरे दिन भरा रखे- जैसे खजूर, फल, मीठी सेंवईं और दूध प्रमुख है (Sehri food).
 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement