scorecardresearch
 
Advertisement

सावन शिवरात्रि

सावन शिवरात्रि

सावन शिवरात्रि

सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri) हिन्दू धर्म का एक अत्यंत पावन और श्रद्धा से परिपूर्ण पर्व है, जो भगवान शिव को समर्पित होता है. यह पर्व सावन (श्रावण) मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. इस बार यह 23 जुलाई 2025 को मनाया जाएगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान शिव का रुद्र रूप जागृत होता है और उनकी उपासना से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है.

माना जाता है कि सावन के महीने में भगवान शिव को प्रसन्न करने से भक्तों की सरी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. सावन के शुरू होते ही श्रद्धालु कावड़ यात्रा निकालते है. इस पवित्र यात्रा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं. सावन शिवरात्रि के दिन कावड़ यात्रा का आखिरी दिन होता है और कांवरिया पवित्र जल से शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं.

वैसे महीने की हर चतुर्दशी को मास शिवरात्रि आती है, लेकिन सावन शिवजी का महीना है, इसलिए इसका महत्व विशेष हो जाता है. सावन शिवरात्रि के दिन व्रत, उपवास, मंत्र जाप और रात्रि जागरण को बहुत मंगलकारी माना गया है.

शिवरात्रि हिन्दू परंपरा का एक बहुत बड़ा पर्व है. भगवान शिव को समर्पित यह त्योहार चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. माना जाता है कि इसी दिन शिवजी और माता पार्वती का विवाह हुआ था. इसलिए शिवरात्रि को शिव के विवाहोत्सव के रूप में भी मनाया जाता है.

इस दिन महादेव की उपासना से व्यक्ति को जीवन में सम्पूर्ण सुख प्राप्त हो सकता है. 


 

और पढ़ें

सावन शिवरात्रि न्यूज़

Advertisement
Advertisement