सावन शिवरात्रि पर रात्रि पूजन के लिए मिलेगा ये शुभ मुहूर्त, जानें कैसे करें महादेव की उपासना

23 July 2025

PC: AI Generated

23 जुलाई यानी आज सावन की शिवरात्रि है और सावन शिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है.

PC: AI Generated

वैसे तो, शिवरात्रि का पूरा दिन भगवान शिव के पूजन के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है. लेकिन, इस दिन की रात्रि पूजन का विशेष महत्व होता है. 

PC: AI Generated

ज्योतिषियों की मानें तो शिवरात्रि के दिन रात्रि पूजन में की गई पूजा बहुत ही फलदायी मानी जाती है, जिससे महादेव का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

PC: AI Generated

तो चलिए जानते हैं कि सावन की शिवरात्रि पर रात की पूजा कैसे करें और किस विशेष मुहूर्त में करें. 

PC: AI Generated

रात्रि में भगवान शिव की इन 4 प्रहर में पूजा करना विशेष है. प्रथम प्रहर- शाम 6:59 मिनट से रात 9:36 मिनट तक, दूसरा प्रहर रात 9:36 मिनट से रात 12:13 मिनट तक. 

शिवरात्रि की रात का पूजन मुहूर्त

PC: AI Generated

तीसरा प्रहर रात 12:13 मिनट से रात 2:50 मिनट तक और चौथा प्रहर रात 2:50 मिनट से सुबह 5:27 मिनट तक रहेगा. 

PC: AI Generated

शिवरात्रि की रात भगवान शिव की पूजा स्थान के लिए विशेष स्थान का चयन करें और स्थापित शिवलिंग पर जल की बूंदों का छिड़काव कर दें.

शिवरात्रि की पूजन विधि

PC: AI Generated

उसके बाद शिवलिंग पर दही, दूध, शहद, घी, बेलपत्र, भांग और धतूरा से अभिषेक करें और अभिषेक करते वक्त शिवमंत्रों का जाप करें.

PC: AI Generated

Read Next