IPS अधिकारी सतीश गोलचा (Satish Golcha) को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है. गोलचा एसबीके सिंह की जगह ली है. एसबीके सिंह को 1 अगस्त को गृह मंत्रालय ने कार्यवाहक पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया था.
सतीश गोलचा 1992 बैच के AGMUT कैडर के अधिकारी हैं. दिल्ली पुलिस में वे डीसीपी, ज्वाइंट सीपी और स्पेशल सीपी जैसे अहम पदों पर कार्य कर चुके हैं. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के दौरान वे कानून-व्यवस्था के स्पेशल सीपी थे. इसके अलावा वे अरुणाचल प्रदेश में डीजीपी की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं.
Who is Satish Golcha: दिल्ली पुलिस की कमान अब नए आईपीएस अधिकारी के हाथों में आ गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी सतीश गोलचा को दिल्ली पुलिस का 26वां कमिश्नर नियुक्त किया है. वो इससे पहले तिहाड़ जेल के महानिदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बदल दिए गए हैं. सतीश कुलचा दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं. यह बदलाव दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा शर्मा पर हुए हमले के कुछ ही दिन बाद हुआ है. हमले के बाद दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में रहीं रेखा शर्मा को सीआरपीएफ की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी. एस बी के सिंह, जो पहले दिल्ली के पुलिस कमिश्नर थे, उनके पास डीजी होम गार्ड का अतिरिक्त प्रभार था.