सतीश चंद्र दुबे (Satish Chandra Dubey) बिहार से बीजेपी के नेता हैं. मोदी सरकार के तीसर कार्यकाल में वह राज्य मंत्री हैं. वे वर्तमान में बिहार से राज्यसभा के सदस्य हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में वाल्मीकि नगर निर्वाचन क्षेत्र से 2014 का भारतीय आम चुनाव जीता था. वे इससे पहले 2010 में नरकटियागंज से बिहार विधानसभा के लिए चुने गए थे. वे 'श्रम संबंधी स्थायी समिति' के सदस्य हैं.
उनका जन्म 2 मई 1975 को बिहार के बेतिया में हुआ था. अलका कुमारी उनकी पत्नी हैं और उनका एक संतान है.
राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वो विपक्ष के नेताओं को विदेशी प्रतिनिधिमंडलों से मिलने की अनुमति नहीं देती है, जो लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि पूर्व में वाजपेयी और मनमोहन सिंह सरकारों के समय यह परंपरा निभाई जाती थी, लेकिन वर्तमान सरकार इसे मानती नहीं. केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने राहुल गांधी के बयान को खारिज करते हुए कहा कि राहुल गांधी राजनीति को गंभीरता से नहीं लेते.