scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • RSP|रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी

RSP|रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी

RSP|रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी

RSP|रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी

रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (RSP) एक कम्युनिस्ट पार्टी है. पार्टी की स्थापना 19 मार्च 1940 को त्रिदीब चौधरी ने की थी जिसकी जड़ें बंगाली मुक्ति आंदोलन अनुशीलन समिति और हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी में हैं.

पार्टी को 1999 और 2004 के लोकसभा चुनावों में लगभग 0.4% वोट और तीन सीटें मिलीं. यह वाम मोर्चा (पश्चिम बंगाल), वाम मोर्चा (त्रिपुरा) और कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (केरल) का हिस्सा है.

केरल में, आरएसपी यूडीएफ का हिस्सा है और एन के प्रेमचंद्रन लोकसभा में वर्तमान सांसद (कोल्लम लोकसभा) हैं. आरएसपी (एल) केरल में एलडीएफ का हिस्सा है और कोवूर कुंजुमोन केरल विधानसभा में वर्तमान विधायक (कुन्नाथूर) हैं. आरएसपी पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में वाम मोर्चा का हिस्सा है.

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement