scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • प्रवीण सूद | सीबीआई डायरेक्टर

प्रवीण सूद | सीबीआई डायरेक्टर

प्रवीण सूद | सीबीआई डायरेक्टर

प्रवीण सूद | सीबीआई डायरेक्टर

प्रवीण सूद (Praveen Sood) 1986 आईपीएस बैच कर्नाटक कैडर के IPS अफसर हैं. उन्होंने 25 मई 2023 को सीबीआई निदेशक का पदभार संभाला था. भारत ने 6 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoJK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर टारगेटेड स्ट्राइक किया. यह ऑपरेशन 22 अप्रेल 2025 को हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में किया गया था. इस स्थिति में, प्रवीण सूद को एक साल का सेवा विस्तार किया गया है, क्योंकि उनका वर्तमान कार्यकाल 25 मई 2025 को समाप्त हो रहा था. 


प्रवीण सूद का जन्म 22 मई 1964 को गरली परागपुर, कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश में हुआ. उन्होंने IIT दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक, IIM बेंगलुरु और सिराक्यूज यूनिवर्सिटी (USA) से प्रबंधन में उच्च शिक्षा हासिल की है.  

प्रवीण सूद की बेटी की शादी भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल से हुई है. 

इसके बाद पुलिस अधीक्षक, बेल्लारी और रायचूर भी रहे. फिर बेंगलुरु पुलिस उपायुक्त (DCP) के पद पर सेवाएं दी. प्रवीण सूद 1999 में मॉरीशस में पुलिस सलाहकार भी रहे. 2004 से 2007 तक वो मैसूर शहर के पुलिस आयुक्त रहे. इसके बाद 2011 तक बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के रूप में काम किया. साल 1996 में सेवा में उत्कृष्टता के लिए उन्हें मुख्यमंत्री स्वर्ण पदक, 2002 में पुलिस पदक और 2011 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति द्वारा पुलिस पदक से सम्मानित किया गया. प्रवीण सूद 2013-14 में कर्नाटक पुलिस आवास निगम के प्रबंध निदेशक रहे. इसके साथ ही उन्होंने राज्य के गृह विभाग में प्रधान सचिव, राज्य रिजर्व पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और प्रशासन में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के रूप में भी काम किया. 

और पढ़ें

प्रवीण सूद | सीबीआई डायरेक्टर न्यूज़

Advertisement
Advertisement