scorecardresearch
 
Advertisement

ओएमजी 3 | मूवी

ओएमजी 3 | मूवी

ओएमजी 3 | मूवी

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बहुचर्चित फ्रेंचाइजी ओह माय गॉड 3 (OMG 3) को लेकर चर्चा हो रही है. इस फिल्म में भी अक्षय प्रमुख भूमिका में होंगे. बाकि कलाकारों के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है. इसकी रिलीज डेट को लेकर भी अभी कोई घोषणा नहीं की कई है, लेकिन अलगे साल यानी 2026 में इसके रिलीज होने की संभावना जताई जा रही है.

इससे पहले अक्षय 2024 की फिल्म 'ओएमजी 2' (OMG 2) में नजर आ चुके हैं जिसके लेखर और निर्देशक अमित राय हैं (OMG 2 Director). यह फिल्म 2012 की फिल्म 'ओएमजी - ओह माय गॉड!' का सीक्वल थी. इसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), अरुण गोविल (Arun Govil) और यामी गौतम (Yami Gautam) मुख्य किरदार में हैं (OMG 2 Star Cast). फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप में नजर आए हैं. 

 

और पढ़ें

ओएमजी 3 | मूवी न्यूज़

Advertisement
Advertisement