scorecardresearch
 
Advertisement

नितिन पटेल

नितिन पटेल

नितिन पटेल

Politician

नितिन पटेल

नितिन पटेल (Nitin Patel) का पूरा नाम नितिनभाई रतिलालभाई पटेल (Nitinbhai Ratilalbhai Patel) है. वह गुजरात के एक राजनीतिज्ञ हैं. पटेल भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं (Nitin Patel BJP Member). उन्होंने 5 अगस्त 2016 से 11 सितंबर 2021 तक गुजरात के उपमुख्यमंत्री रहे थें (Nitin Patel former Deputy Minister, Gujarat). वह पूर्व में जल आपूर्ति, जल संसाधन, शहरी विकास और शहरी आवास मंत्री भी थे (Nitin Patel Ministries). वह 2012 और 2017 में मेहसाणा (Mehsana) से गुजरात विधानसभा के लिए चुने गए थे.

नितिन पटेल, काडी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 1990-95, 1995-97 और 1998-2002 में गुजरात विधानसभा के संसदीय सदस्य चुने गए थे. वह वैट के कार्यान्वयन के लिए सरकारी आश्वासन, सार्वजनिक उपक्रम, अनुमान, कोषाध्यक्ष, भाजपा, अधिकारिता समिति के सदस्य रहे हैं. पटेल,  स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, कृषि, लघु और मध्यम सिंचाई योजनाएं, लघु और मध्यम सिंचाई योजनाएं, सड़कें और भवन, वित्त और राजस्व, जल आपूर्ति, जल संसाधन , और  शहरी विकास और शहरी आवास के मंत्री रह चुके हैं (Nitin Patel Political Career).

नितिन भाई पटेल का जन्म 22 जून 1956 को गुजरात के विसनगर में हुआ था (Nitin Patel Age). उन्होंने बी.कॉम के दूसरे वर्ष तक पढ़ाई की है. राजनीति में आने से पहले उन्होंने कपास और तेल कारखानों में काम किया. वह सर्व विद्यालय केलवानी मंडल के पूर्व छात्र हैं (Nitin Patel Education and Job).

उनकी पत्नी का नाम सुलोचनाबेन पटेल है (Nitin Patel wife) और उनके दो बच्चे हैं जिनका नाम जैमिन पटेल और सनी पटेल है (Nitin Patel Children).

और पढ़ें

नितिन पटेल न्यूज़

Advertisement
Advertisement