scorecardresearch
 
Advertisement

मिसेज अंडरकवर

मिसेज अंडरकवर

मिसेज अंडरकवर

मिसेज अंडरकवर (Mrs Undercover) एक हिंदी-भाषा की जासूसी कॉमेडी फिल्म है. फिल्म के निर्देशक अनुश्री मेहता हैं और अबीर सेनगुप्ता, अनुश्री मेहता, वरुण बजाज, इशान सक्सेना और सुनील शाह इसके निर्मिता हैं (Mrs Undercover Director and Producers). फिल्म में राधिका आप्टे (Radhika Apte), सुमीत व्यास (Sumit Vyas) और राजेश शर्मा (Rajesh Sharma) मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 14 अप्रैल 2023 को ZEE5 पर रिलीज होने वाली है (Mrs Undercover Release Date). 

फिल्म में राधिका आप्टे एक जासूस की भूमिका निभाती हैं, जिसे दुर्गा नाम की एक गृहिणी के रूप में दस साल तक अंडरकवर रहने के बाद अचानक काम पर बुलाया जाता है. दस वर्षों में, अपने आवरण के प्रति ईमानदार रहते हुए, वह एक व्यक्ति से शादी करती है और एक देखभाल करने वाली गृहिणी बनी रही, लगभग यह भूल गई कि वह आखिरकार एक गुप्त जासूस थी (Mrs Undercover Story Line).

फिल्म की घोषणा भारत में कोविड महामारी की पहली लहर के बाद मार्च 2021 में की गई थी. 2021 में दूसरी लहर के बीच कोलकाता में शूटिंग शुरू की गई. फिल्म की शूटिंग के बीच में ही अभिनेता सुमीत व्यास  COVID-19 से संक्रमित हो गए थे.

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement