scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • एमसीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम

एमसीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम

एमसीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम

एमसीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) भारत के महाराष्ट्र (Maharshtra) राज्य और महाराष्ट्र क्रिकेट टीम में क्रिकेट गतिविधियों का सरकारी निकाय है. यह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से संबद्ध है (MCA Affiliated with Indian Cricket Control Board).

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन यानी एमसीए की टीम (MCA Team) बीसीसीआई (BCCI) की घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताओं जैसे रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र राज्य का प्रतिनिधित्व करती है (Ranji trophy, Vijay Hazare trophy). यह एसोसिएशन 1953 से काम कर कर रहा है. इसके पास अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम है, जो भारत के महाराष्ट्र में पुणे के पास गहुंजे गांव में एक टेस्ट क्रिकेट स्थल है.

2012 में एमसीए ने पुणे के गहुंजे (Gahunje, Pune) में अपने स्वयं के अंतरराष्ट्रीय मानकों के क्रिकेट का उद्घाटन किया. इस स्टेडियम में बैठने की क्षमता 55,000 है (MCA International Stadium Sitting Capacity).

MCA International Stadium Pune में IPL 2022 के 15 मैच खेले जाएंगे (IPL 2022 MCA).

महाराष्ट्र क्रिकेट संघ से एफिलिएटेड जिला क्रिकेट संघ इस प्रकार हैं- धुले जिला क्रिकेट संघ, नासिक जिला क्रिकेट संघ, जलगांव जिला क्रिकेट संघ, पुणे जिला क्रिकेट संघ, नासिक जिला क्रिकेट संघ, कोल्हापुर जिला क्रिकेट संघ, नंदुरबार जिला क्रिकेट संघ, औरंगाबाद जिला क्रिकेट संघ, अहमदनगर जिला क्रिकेट संघ, हिंगोली जिला क्रिकेट संघ, सतारा जिला क्रिकेट संघ, जालना जिला क्रिकेट संघ, सांगली जिला क्रिकेट संघ, लातूर जिला क्रिकेट संघ, बीड जिला क्रिकेट संघ, सोलापुर जिला क्रिकेट संघ, उस्मानाबाद जिला क्रिकेट संघ, रायगढ़ जिला क्रिकेट संघ, रत्नागिरी जिला क्रिकेट संघ, परभणी जिला क्रिकेट संघ (Affiliated District Associations With MCA). 
 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement