मलेरकोटला
मलेरकोटला (Malerkotla) भारत के राज्य पंजाब (Punjab) का 23वां जिला है. इस जिले को 14 मई 2021 को संगरूर जिले से अलग कर बनाया गया था. इस जिले का मुख्यालय भी यहीं है और यह पटियाला मंडल का हिस्सा है.
2011 की जनगणना के मुताबिक मलेरकोटला की जनसंख्या (Population) 4 लाख से ज्यादा है और यहां हर वर्ग किलोमीटर में 837 लोग रहते हैं (Density). मलेरकोटला शहर का लिंग अनुपात 897 है (Sex ratio). इस शहर की कुल आबादी का 69.10 फीसदी साक्षर है, जिनमें 73.45% पुरुष और 64.21% महिला साक्षर हैं (Malerkotla literacy).
मलेरकोटला का नाम और इस रियासत की नींव 1454 ई. में सूफी शेख सदरुद्दीन सदर-ए-जहां ने रखी थी. शेख सदरुद्दीन का सबसे लोकप्रिय नाम हैदर शेख है. वह अफगानिस्तान के दरबन इलाके के रहने वाले शेरवानी अफगान थे. इतिहासकारों के अनुसार, 'मालेर' शब्द का संबंध राजा मलेर सिंह के साथ है. मलेर सिंह रानी बराह के उत्तराधिकारी थे और चंद्रवंशी राजपूत थे. उन्होंने भुमसी गाँव के पास मलेरगढ़ का किला बनवाया था. कोटला शहर की स्थापना 1657 ई. में नवाब बाजिद अली खान ने की थी. मलेरकोटला की एक और शानदार उपलब्धि जनवरी 1872 में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भागीदारी थी. अमृतसर, रायकोट और मलेरकोटला में नामधारी सिखों को बूचड़खानों पर हमला करने के लिए, लगभग 66 कूका सिखों को तोपों से उड़ा कर मौत की सज़ा सुनाई गई थी. इनमें 12 साल का एक लड़का भी था. मलेरकोटला राज्य 1947 में भारतीय संघ में शामिल हो गया. 1956 में पंजाब के पुनर्गठन के दौरान यह राज्य विघटित होकर पूरी तरह से पंजाब राज्य का हिस्सा बन गया (History).
वास्तुकला के क्षेत्र में पंजाब के सबसे पुराने राज्यों में से एक होने के नाते, मलेरकोटला मध्ययुगीन काल से भारतीय-ईरानी वास्तुकला का एक प्रसिद्ध केंद्र रहा है. मुबारक मंजिल, शीश महल, हैदर शेख की दरगाह, शाही मकबरा, मोती बाजार, जैन मंदिर, काली माता मंदिर, कोटला का किला, जामा मस्जिद, सरकारी कॉलेज और नामधारी शहीद स्मारक यहां की वास्तुकला के कुछ महत्वपूर्ण उदाहरण हैं (Tourist places).
हरियाणा के पलवल में एक बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने यूट्यूबर वसीम अकरम और तौफीक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया. जांच में पता चला कि ये दोनों पाकिस्तान हाई कमीशन (PHC) के वीज़ा डेस्क के जरिए चल रहे जासूसी नेटवर्क का हिस्सा थे. वीजा के नाम पर रिश्वत लेने, सिम कार्ड और सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को पहुंचाने जैसे मामलों से इनका खुलासा हुआ.
पंजाब के मलेरकोटला में आम आदमी पार्टी के नेता मोहम्मद अकबर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक रंजिश के तहत वारदात को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने काफी नजदीक से गोली मारी थी. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.