महिपाल ढांडा (Mahipal Dhanda) भारतीय जनता पार्टी के सदस्य है. उन्हें नायब सिंह सैनी के दूसरे कार्यकाल में मंत्री बनाया गया. 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव में वे पानीपत ग्रामीण सीट से जीत हासिल की.
पानीपत ग्रामीण से बीजेपी विधायक महिपाल ढांडा ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. जाट बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले महिपाल ढांडा पहले भी राज्य सरकार में विकास एवं पंचायत व सहकारिता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रह चुके हैं. लगातार तीन बार के विधायक हैं.
हरियाणा में स्कूलों की मनमानी पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा सख्त नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा है कि अगर कोई स्कूल नियम तोड़ता है तो मान्यता रद्द की जा सकती है.
हरियाणा में स्कूलों की मनमानी की शिकायतें सामने आने के बाद सरकार पर सख्त हो गई. शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा ने आजतक से खास बातचीत में सरकार द्वारा इस ओर उठाए गए कदमों की जानकारी दी. जिसमें छात्रों को पाठ्यपुस्तकें, स्टेशनरी, स्कूल यूनिफॉर्म और संबंधित सामग्री किसी विशेष दुकान से खरीदने के लिए मजबूर नहीं करना भी है. देखिए शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा ने और क्या बताया.