भारत में बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा हमेशा से एक बड़ी चिंता रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए कई राज्य सरकारें अलग-अलग योजनाएं चला रही हैं. इन्हीं योजनाओं में से एक है 'लाडो लक्ष्मी योजना' (Lado Lakshmi Yojana), जिसका मकसद बेटियों के जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई और भविष्य तक आर्थिक मदद देना है.
लाडो लक्ष्मी योजना खासकर गरीब और जरूरतमंद परिवारों की बेटियों के लिए बनाई गई है. इस योजना के तहत जब किसी परिवार में बेटी का जन्म होता है तो सरकार उसकी पढ़ाई और पालन-पोषण के लिए आर्थिक सहायता देती है.
जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर है. परिवार की सालाना आय सरकार द्वारा तय सीमा से कम होनी चाहिए. लाभ सिर्फ बेटियों के लिए है, और कई बार इसमें दो बेटियों तक की सीमा भी तय की गई है.
इसके जरूरी दस्तावेज की जरूर होने चाहिए, जैसे- बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड (माता-पिता और बच्ची का), परिवार का आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की कॉपी, निवास प्रमाण पत्र.
इच्छुक परिवार नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत कार्यालय या महिला एवं बाल विकास विभाग में जाकर आवेदन कर सकते हैं. कई जगह ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है.
हरियाणा सरकार ने 'लाडो लक्ष्मी योजना' की शुरुआत की है, जिसके तहत 1 लाख रुपये वार्षिक आय वाली महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी. पहले चरण में सीमित संख्या में महिलाएं ही लाभान्वित होंगी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ऐप और टोल-फ्री नंबर भी लॉन्च किए. महिलाओं ने योजना की सराहना की, लेकिन आय सीमा बढ़ाने की मांग की.
आज से हरियाणा सरकार ने दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत कर दी है, इसकी मदद से महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये मिल सकेंगे.
आप मोबाइल एप के माध्यम से लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ ले सकते हैं, इसकी मदद से आप अपनी पात्रता जांच, आवेदन की स्थिति जैसी कई चीजें एप से ही कर सकते हैं.
हरियाणा सरकार गुरुवार से 'दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना' की शुरुआत कर रही है, जिसके तहत वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम वाली महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री नायब सिंह पंचकूला से पोर्टल लॉन्च करेंगे.