scorecardresearch
 
Advertisement

जयश्री उल्लाल

जयश्री उल्लाल

जयश्री उल्लाल

जयश्री वी. उल्लाल (Jayshree Ullal) एक ब्रिटिश-अमेरिकी अरबपति बिजनेस लीडर हैं, जो क्लाउड नेटवर्किंग कंपनी अरिस्टा नेटवर्क्स की चेयरपर्सन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में जानी जाती हैं. अरिस्टा नेटवर्क्स आधुनिक डेटा सेंटर्स में 10 से लेकर 800 गीगाबिट ईथरनेट नेटवर्किंग तकनीक के विकास और डिप्लॉयमेंट में अग्रणी भूमिका निभाती है., टेक्नोलॉजी और नेतृत्व के क्षेत्र में उनका योगदान उन्हें वैश्विक स्तर पर विशिष्ट पहचान दिलाता है.

जयश्री उल्लाल का जन्म लंदन में भारतीय मूल के एक हिंदू परिवार में हुआ था, लेकिन उनका पालन-पोषण नई दिल्ली में हुआ. उन्होंने दिल्ली के प्रतिष्ठित कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की. आगे की पढ़ाई के लिए वह अमेरिका चली गईं, जहां उन्होंने सैन फ्रांसिस्को स्टेट यूनिवर्सिटी से 1981 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक (B.S.) की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने सांता क्लारा यूनिवर्सिटी से 1986 में इंजीनियरिंग मैनेजमेंट और लीडरशिप में मास्टर डिग्री (M.S.) प्राप्त की.

अपने करियर की शुरुआत जयश्री उल्लाल ने फेयरचाइल्ड सेमीकंडक्टर में सीनियर स्ट्रेटेजिक डेवलपमेंट इंजीनियर के रूप में की. बाद में उन्होंने एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेस (AMD) में काम किया, जहां IBM और हिताची के लिए हाई-स्पीड मेमोरी चिप्स के डिजाइन से जुड़ी रहीं. इसके बाद वह अनगरमैन-बास से जुड़ीं, जहां उन्होंने इंटरनेटवर्किंग बिजनेस यूनिट की डायरेक्टर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

1992 में जयश्री उल्लाल क्रेसेंडो कम्युनिकेशंस में वाइस-प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) बनीं, जहां उन्होंने FDDI और CDDI नेटवर्क प्रोडक्ट्स के विकास को गति दी और शुरुआती ईथरनेट स्विचिंग तकनीक पर काम किया. यही अनुभव आगे चलकर उन्हें अरिस्टा नेटवर्क्स जैसी सफल कंपनी का नेतृत्व करने के लिए प्रेरक बना.

जयश्री उल्लाल की शादी विजय उल्लाल से हुई है और उनकी दो बेटियां हैं. वह कैलिफोर्निया के साराटोगा में रहती हैं. फोर्ब्स के अनुसार, अरिस्टा नेटवर्क्स में उनकी हिस्सेदारी उन्हें दुनिया की प्रमुख महिला टेक लीडर्स में शामिल करती है.

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement