इमरान हुसैन, राजनेता
इमरान हुसैन (Imran Hussain) एक राजनीतिज्ञ और दिल्ली की 7वीं विधानसभा के सदस्य हैं. वह आम आदमी पार्टी के राजनीतिक दल के सदस्य हैं (Imran Hussain, Leader of AAP) और नई दिल्ली के बल्लीमारान निर्वाचन क्षेत्र (Ballimaran constituency) का प्रतिनिधित्व करते हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Election 2025) में आप ने उन्हें बल्लीमारान सीट से उम्मीदवार बनाया है. वे दिल्ली कैबिनेट में खाद्य और नागरिक आपूर्ति और चुनाव मंत्री हैं (Minister of Food and Civil Supplies and Election).
इमरान हुसैन का जन्म 21 मई 1981 को नई दिल्ली में हुआ था (Imran Hussain Date of Birth). वह दिल्ली के चारदीवारी क्षेत्र से आते हैं. उनके पिता अबरार हुसैन थे (Imran Hussain Parents). इनकी स्कूली शिक्षा दरियागंज के क्रिसेंट स्कूल से हुई है. इमरान ने जामिया मिलिया इस्लामिया से बैचलर ऑफ बिजनेस स्टडीज की डिग्री प्राप्त की. फिर उन्होंने फैमिली गारमेंट बिजनेस ज्वाइन किया (Imran Hussain Education).
इमरान कम उम्र से ही, शोषित और वंचित लोगों के बीच सामाजिक और राजनीतिक जागरूकता फैलाने में सक्रिय थे और एक युवा नेता के रूप में उभर रहे थे. इमरान हुसैन ने अप्रैल 2012 में राष्ट्रीय लोक दल राजनीतिक दल से बल्लीमारान से पार्षद चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इमरान ने 2015 के चुनावों में बल्लीमारान निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. उन्हें 18 अक्टूबर 2015 को खाद्य और नागरिक आपूर्ति और चुनाव मंत्री के रूप में दिल्ली कैबिनेट में शामिल किया गया था. उन्हें 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में फिर से चुना गया (Imran Hussain Political Career).
दिल्ली की बल्लीमारान सीट पर AAP ने इमरान हुसैन पर भरोसा जताया है तो कांग्रेस ने मंत्री रहे हारून यूसुफ पर फिर दांव आजमाया है. BJP के उम्मीदवार का ऐलान अभी बाकी है. बल्लीमारान ऐसा बाजार है जहां गलियों में कदम, दिलों में सियासत और जुबां पर ज़ायका थम जाता है. आखिर क्या हैं यहां जनता के चुनावी मुद्दे? देखें...