scorecardresearch
 
Advertisement

हिंदुजा हेल्थकेयर

हिंदुजा हेल्थकेयर

हिंदुजा हेल्थकेयर

हिंदुजा हेल्थकेयर (Hinduja Healthcare Limited) हिंदुजा समूह की एक प्रमुख हेल्थकैयर वर्टिकल है, जो विशेषकर मुंबई में अपनी प्रतिष्ठित हॉस्पिटल चेन के लिए जानी जाती है. 

मुंबई के महिम में स्थित P. D. Hinduja National Hospital & Medical Research Centre, 520-बिस्तरों वाला अल्ट्रा‑मॉडर्न मल्टी‑स्पेशलिटी ट्रायटरी रिज़ॉर्ट अस्पताल है, जो 1951 में स्थापित हुआ था. यह Massachusetts General Hospital, Boston के सहयोग से शुरू किया गया था.

Hinduja Healthcare Surgical (Khar, मुंबई), यह 150-बिस्तरों वाला मल्टी‑स्पेशलिटी अस्पताल, 2011 में लॉन्च हुआ था. यह भी उसी नेटवर्क का हिस्सा है. हिंदुजा हेल्थकेयर ने 5,000 बिस्तर क्षमता वाले अस्पतालों की योजना बनाई है, साथ ही रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी डायग्नोस्टिक्स, एम्बुलेंस सेवाएं, फार्मेसी आउटलेट्स और दवा/विशेष रसायन निर्माण जैसे क्षेत्रों में विस्तार कार्यरत हैं.

हिंदुजा हेल्थकेयर IIT बॉम्बे के BETiC से जुड़कर बायोमेडिकल उपकरणों के विकास व वाणिज्यीकरण में भी यह सक्रिय है. 

और पढ़ें

हिंदुजा हेल्थकेयर न्यूज़

Advertisement
Advertisement