'ग्यारह ग्यारह' (Gyaarah Gyaarah, Movie) के निर्माताओं ने 24 जुलाई 2024 को सोशल मीडिया पर इसका पहला ट्रेलर जारी किया. उमेश बिष्ट (Umesh Bist) द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राघव जुयाल (Raghav Juyal) और कृतिका कामरा (Kritika Kamra) मुख्य भूमिका में हैं और धैर्य करवा, गौतमी कपूर, हर्ष छाया और पूर्णेंदु भट्टाचार्य और मुक्ति मोहन सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगे. अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए, ZEE5 ने लिखा है, 'क्या समय की गड़बड़ी अनसुलझे अपराधों को सुलझा सकती है? ग्यारह ग्यारह का प्रीमियर 9 अगस्त को #ZEE5 पर होगा'.