गोवा चुनाव 2022 रिजल्ट
गोवा चुनाव 2022 के नतीजे 10 मार्च 2022 को घोषित हुए (Goa Election 2022 Result). गोवा विधानसभा चुनाव के हर निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी बहुमत की दहलीज तक पहुंचकर रह गई (Goa Election 2022 BJP on the Verge of Majority Mark). बीजेपी गोवा में सबसे बड़े दल के रूप में सामने आई (BJP Single Largest Party in Goa), जबकि कांग्रेस पार्टी फिसलकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई (Congress Party Slipped to Second Position).
10 मार्च को आए नतीजों में, भाजपा को गोवा विधानसभा की कुल 40 सीटों में से 20 पर जीत मिली, जो 21 के मैजिक फिगर से 1 कम थी (Goa Election 2022 BJP Seats). इस चुनाव में BJP ने सर्वाधिक 33.3 फीसदी वोट हासिल किए. बीजेपी को 2017 के चुनाव में, गोवा में 13 सीटें मिली थी और उसका वोट प्रतिशत इस बार से थोड़ा कम, 32.5 प्रतिशत था (Goa Election 2022 BJP Vote Percent).
2022 गोवा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को 11 सीटों पर जीत मिली (Goa Election 2022 Congress Seats). 2017 के चुनाव में कांग्रेस 17 सीटों पर विजयी हुई थी, यानी उसे 6 सीटों का नुकसान हुआ. वोट प्रतिशत में कांग्रेस को एक बड़ा नुकसान उठाना पड़ा, 2017 में 28.4 से घटकर 2022 में उसे 23.5 फीसदी वोट प्राप्त हुए (Goa Election 2022 Congress Vote Percent).
गोवा चुनाव में, आम आदमी पार्टी को 2 सीटों पर जीत मिली (Goa Election 2022 AAP Result), जबकि महाराष्ट्रवादी गोमान्तक को भी 2 सीटें हासिल हुई (Goa Election 2022 Maharashtrawadi Gomantak Result) और निर्दलीय के खाते में 3 सीटें गई (Goa Election 2022 Independent Result).
गोवा में बीजेपी ने जिला पंचायत उपचुनावों में भी जीत हासिल कर ली है. दावोर्लिम, रीस मगोस और कोर्टालिम क्षेत्रों के लिए 16 अक्टूबर को उपचुनाव हुए थे. इसमें एक सीट पर बीजेपी समर्थित उम्मीदवार मैदान में था. राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार को परिणाम जारी कर दिए है. इस जीत को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि देशभर के लोग पीएम नरेंद्र मोदी की प्रगतिशील राजनीति में विश्वास करते हैं.