दिलीप सैकिया (Dilip Saikia) एक राजनीतिज्ञ हैं. वह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में 2019 के भारतीय आम चुनाव में असम के मंगलदोई से संसद के निचले सदन लोकसभा के लिए चुने गए. वह वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं. सैकिया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी असम प्रदेश के पूर्व राज्य सचिव और राज्य आयोजन सचिव हैं.
उनका जन्म 1 सितम्बर 1973 को असम के पूर्ण कामदेव, नलबाड़ी में हुआ था. सैकिया ने गौहाटी विश्वविद्यालय के से कॉमर्स से स्नातक की है.
उनकी शादी निजु बर्मन सैकिया से हुई है और उनकी एक बेटी क्रिस्टी सैकिया है.
लोकसभा की कार्यवाही पहले 12 और फिर 2 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. इससे पहले, आसन से दिलीप सैकिया ने विपक्षी दलों से सदन चलने देने की अपील की. उन्होंने विपक्ष के नेता से भी अपने सदस्यों को बैठाने की अपील की.