डेलनाज ईरानी (Delnaaz Irani) एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं, जिन्होंने फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. डेलनाज ईरानी ने 1998 में अभिनेता राजीव पॉल से शादी की थी, लेकिन उनका विवाह 2012 में 14 साल के बाद टूट गया.
डेलनाज अब अभिनेता-दीजे पर्सी के साथ एक खुशहाल रिलेशनशिप में हैं. दोनों ने शादी नहीं की है, पर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. टीवी-सीरियल ‘परिवर्तन’ के सेट पर राजीव पॉल से उनकी मुलाकात हुई थी. उन्होंने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 6’ में भाग लिया था, जहां उन्हें अपने पहले पति राजीव के साथ टकराव का सामना करना पड़ा था.
फिल्मों में उन्होंने कई अहम भूमिकाएं निभाईं, जिनमें 'कल हो ना हो' (2003), 'दिल ने जिसे अपना कहा', 'भूतनाथ' आदि शामिल हैं.
‘बिग बॉस 6’ फेम डेलनाज ईरानी ने खुलासा किया है कि उन्होंने शो सिर्फ पैसों के लिए किया था. एक्ट्रेस ने बताया कि तलाक के बाद जब उन्हें शो में बुलाया गया, तो उन्हें महसूस हुआ कि उन्हें उनके टैलेंट की वजह से नहीं बल्कि निजी जिंदगी के कारण चुना गया था. डेलनाज ने कहा कि उन्होंने शो में गरिमा बनाए रखी और जीत से ज्यादा आत्मसम्मान को अहमियत दी.
फिल्म 'कल हो ना हो' में शाहरुख खान को एक गंभीर बीमारी से जूझते हुए दिखाया गया था, जिसके कारण उनकी फिल्म में मौत भी हो जाती है. डायरेक्टर निखिल ने सीन को काफी खूबसूरती से दर्शाया भी था. एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी ने भी एक छोटा रोल किया था. हाल ही में उन्होंने फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है.
टीवी एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी की पहली शादी 14 साल में टूटी थी. राजीव पॉल से तलाक के बाद उन्होंने फिर दोबारा शादी नहीं की.