scorecardresearch
 
Advertisement

डांग

डांग

डांग

डांग

डांग (Dang) भारत के राज्य गुजरात (Gujarat) का एक जिला है. इसका प्रशासनिक मुख्यालय आहवा है. इस जिले का क्षेत्रफल 1,766 वर्ग किलोमीटर है (Geographical Area).            

डांग गुजरात राज्य का एक छोटा जिला है जिसके अंतर्गत सिर्फ 1 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आता है. (Assembly Constituency) 

2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक डांग जिले की जनसंख्या (Population) 2 लाख से ज्यादा है. इस जिले का लिंग अनुपात (Sex Ratio) प्रति 1000 पुरुष 1006 महिला है. इस जिले की 75.16 फीसदी जनसंख्या साक्षर है, जिसमें पुरुष साक्षरता दर 83.06 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 67.38 फीसदी है (Dang Literacy).
            
यह जिला पश्चिमी घाट की उत्तरी दिशा में है. इसके उत्तर और पश्चिम में तापी, नवसारी, वलसाड और दक्षिण और पूर्व में नंदुरबार और नासिक जिले हैं (Geographical Location of Dang).

डांग जिले का क्षेत्र पहले गुजरात की छोटी-छोटी देशी रियासतों के समूह में था. स्वतंत्रता के बाद 1949  में इसका विलय बंबई राज्य में हुआ और 1960 में गुजरात राज्य बनने पर यह उसमें सम्मिलित हो गया (History of Dang District).

इसके मुख्य पर्यटक स्थलों में महल कैम्पसाइट (Mahal Campsite) प्रसिद्ध है. यह अहवा से 24 किमी दूर संरक्षित वन क्षेत्र है. यहां रहने के लिए ट्री हाउस, कैम्प फायर, झोपड़ियों की सुविधा उपलब्ध है. इस जिले के दूसरे खास पर्यटक स्थल में शबरीधाम और पम्पा सरोवर (Shabridham and Pampa Sarovar) का नाम आता है. कहा जाता है कि यहां श्री राम वनवास के दौरान शबरी से मिले थे. यह स्थान डांग जिले के सुबीर ब्लॉक में स्थित है. इस जिले में स्थित गिराधोड़ जलप्रपात (Giradhod) काफी प्रसिद्ध है. इसकी ऊंचाई लगभग 200-250 फीट है, लगभग पूरे साल यह पानी से भरा रहता है. डांग जिले का सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थान है सापुतारा हिल स्टेशन (Saputara Hill Station). यहां होटल, पार्क, स्विमिंग पूल, बोट क्लब, थिएटर, रोपवे और एक संग्रहालय के साथ एक पहाड़ी रिसॉर्ट के रूप में विकसित किया गया है. सापुतारा का अर्थ है ‘नागों का निवास’. (Tourist Places of Dang)

 

 जिला मुख्यालय में स्थित छब झील प्रसिद्ध है. दाहोद जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्राचीन बावका शिव मंदिर भी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों में शामिल है. दाहोद में स्थित रतनमहल भालू अभ्यारण्य भी खासा मशहूर है. वही, दाहोद शहर के केंद्र में स्थित गाडी का ऐतिहासिक किला भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है (Tourist Places ).
 

और पढ़ें

डांग न्यूज़

Advertisement
Advertisement